चूड़धार मे बर्फबारी... यात्रा पर न जाएं कोई भी श्रद्धालु ddnewsportal.com

चूड़धार मे बर्फबारी... यात्रा पर न जाएं कोई भी श्रद्धालु ddnewsportal.com

चूड़धार मे बर्फबारी... यात्रा पर न जाएं कोई भी श्रद्धालु 

शनिवार को सीजन का चौथा हिमपात, बर्फ की चादर से डेढ़ फुट तक ढकी पहाड़ी

सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित पवित्र धार्मिक स्थल चूड़धार मे फिर बर्फबारी हुई है। जिससे वहां पर आवागमन के रास्ते भी बंद हो गये हैं। मंदिर सेवा समिति ने भी भक्तों से चूड़धार की यात्रा न करने की हिदायत दी है। सेवादार और अन्य लोग भी मंदिर की चोटी से निचले इलाकों की तरफ उतर गये हैं। मंदिर मे अब सिर्फ पुजारी ही मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के ही मौसम के करवट बदलने से चूड़धार की चोटी बर्फ से लबालब हो गई। यहां करीब एक फुट ताजा हिमपात हुआ है। इस सीजन का यह चौथा हिमपात है। पहले से ही चूड़धार मे डेढ़ फुट बर्फ जमी हुई थी और अब फिर आसमान से चांदी बरस गई। इसके अलावा जिले के उपरी इलाकों नोहराधार और हरिपुरधार मे भी हल्की बर्फ गिरी है जिससे क्षेत्र का तापमान लुढ़क गया है। मंदिर सेवा समिति के प्रबंधक ने भी श्रद्धालुओं से चूड़धार की

यात्रा न करने का आह्वान किया है। वहीं, निचले इलाकों में बारिश होने से किसानों-बागबानों ने भी राहत की सांस ली है। बिना बारिश से किसानों की नगदी फसलों को व्यापक असर पड़ा था। अब इस बारिश से फसलों को संजीवनी मिलेगी।